18 Reels Ideas
इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे मजेदार app बन गया है| कम समय में पहचान बनाना कौन नहीं जानता। इंस्टाग्राम ने इसको सच करके दिखाया है| Reels बनाओ और पैसे कमाओ | मगर अब बात यह आ जाती है reels तो बनाना है मगर किस चीज़ पर बनाए?

जो reels ट्रेंडिंग बन जाती है सब उसी पर reels बनाना शुरू कर देते हैं| जिससे हर किसी को कोई फायदा नहीं होता है। खुद की reels को ट्रेंडिंग बनाए जिसे बाद में सभी लोग कॉपी करें। ऐसे बेहतरीन 18 reels ideas ले के आया हूं। इससे मैं आपको अलग-अलग तरीके से 18 प्रकार के reels को बनाने का format बताने वाला हूं।
18 Reels: Creative Ideas to Stand Out

1. Dance Challenges
जब भी कोई गाना या dance viral होता है तो आप उस trending और viral song पर अपना dance का video बना सकते हैं |आप reels बनाने की शुरूआत dance से भी कर सकते हैं |
18 reels no 2
2. Lip-sync Comedy
Lip-sync Comedy instagram पर बहुत viral होते हैं | इसमें आपको किसी dialouge पर अपना Lip-sync करना है | इस तरह के reels को बनाना बहुत ही आसान होता है |
3. Transformation & Before – After
इसमें किसी भी चीज़ को एक झटके में बदल देना है जिससे सभी लोग भौचक्का हो जाए या फिर आप किसी भी चीज का पहले का और बाद के seen को जोड़कर reels बना सकते हैं | जैसे- makeup का reels, साफ – सफाई का reels, Fitness का reels आदि |
4. How to video
यह एक educational reels होता है। इसमें आप कोई भी चीज़ या कोई घटना कैसे घटित हुआ? उस पर reels बना सकते हैं। इस प्रकार के reels को कम समय का ही बनाये |

5. A day in my life
आप अपने पूरे दिन की घटना को जोड़कर एक reels बना सकते हैं। यह काफी बेहतरीन reels बनती है और लोग दूसरों की लाइफ की घटना को देखना पसंद करते हैं।
18 reels no 6
6. Travel reels
अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो आप खूबसूरत नजारे का reels बना सकते हैं। घूमने में आपको क्या परेशानी आती है या वहां क्या क्या देखने को मिलेंगे इस पर reels बना सकते हैं |
7. Product Review & Unboxing
आप किसी Product का Review कर सकते हैं | Reels में आप उसकी जानकारी दे सकते हैं | इस तरह के reels से आप affiliate से पैसे कमा सकते हैं |
8. Educational Content
कोई Facts जिसे जानकर सभी लोग हैरान हो जाए। इस पर reels बना सकते हैं | यह दिमाग को घुमा देने वाले होते हैं जो ज्यादा वायरल होते हैं |
18 reels no 9
9. पालतू जानवर की मज़ेदार हरकतें
अगर आपके पास कोई पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली या खरगोश पालते हैं तो आप इसके मजेदार हरकतों का reels बना सकते हैं। इस तरह के reels इंटरनेशनल लेवल पर पसंद किए जाते हैं।
10. Transition Videos
इंस्टाग्राम पर आप देखे होंगे कि जल्द ही अपना कपड़ा बदल लेता है। Transition Videos में इसी प्रकार का reels बनता है। इसमें आप कपड़े या अपने लोकेशन का transition Videos बना सकते हैं।
11. Storytelling
आप कोई भी मजेदार story सुना सकते हैं। अगर यह आपके जीवन की सीख से जुड़ी है तो और भी बेहतरीन है। आप reels के माध्यम से लोगों को सीख प्रदान कर रहे होते हैं।
18 reels no 12
12. Get ready with me
आप घूमने में या कहीं जाने में क्या क्या पहनते हैं? इस पर reels बना सकते हैं। आप क्या combination try करते हैं? कौन सी जूता पहनते हैं ये सब बता सकते हैं |
13. Reaction Video
आप किसी वायरल memes या कोई movie के seen पर अपना Reaction दे सकते हैं। इस प्रकार के reels में आपको बस अपना रिएक्शन देना होता है।
14. Slow motion video
आप गाड़ी के खिलौने का slow motion video बना सकते हैं जिसमें एक्सीडेंट होते हुए या ऊंचाई से गिराते हुए दिखा सकते हैं |
15. Duet और remix feature का प्रयोग
आप किसी दूसरे के reels का डुएट या remix बनाकर अपना खुद का reels बना सकते हैं। यह भी बहुत ज्यादा वायरल होते हैं।
18 reels no 16
16. अपनी कला या Talent दिखाएं
अगर आपके पास कोई कला या टैलेंट है तो आप इसका प्रदर्शन कर सकते हैं। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा जगह है।
17. Behind the scenes
आप अपने पीछे का सीन का reels बना सकते हैं। आपकी टीम कैसे काम करती हैं? क्या हसी मजाक होता है| ऐसे reels बहुत ही वायरल होते हैं।
Conclusion
इस तरह से आप ऊपर दिए गए 18 reels ideas में किसी भी चीज़ पर reels बना सकते हैं। Reels आपको प्रतिदिन कम से कम एक बनाना है। इंस्टाग्राम पर आप आसानी से सफलता पा सकते हैं। बस आपको निरंतरता रखनी है।

