सोशल मीडिया पर आजकल लाखों करोड़ों वीडियो रोज डालें जाते हैं परन्तु उनमें से कुछ ऐसे trending reels और viral reels होते हैं जो दिल और दिमाग पर अपना छाप छोड़ देते हैं |इस Camera man को बहुत शाबाशी मिल रही है |
ऐसी ही एक वीडियो instagram पर बहुत धूम मचा रही है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे | यह viral reels ऐसा है कि जिसे देखकर लोग camera man को LIC agent का खिताब तक दे रहे हैं |
Camera man को शाबाशी इस Viral reels में
इस पूरी reels में camera man ही ऐसा है जो शुरू से अंत तक सब चीज में शामिल रहा और वीडियो बनाया तो चलिए बताते हैं विस्तार से | इस instagram के viral reels की शुरुआत सांप के पकड़ने से होती है |
एक आदमी सांप को पकड़ने की कोशिश करता है और दूसरा आदमी शायद दोनों दोस्त ही हों वो उसका video बना रहता होता है | सांप को पकड़ने के दौरान ही सांप ने उसके हाथ में काट लिया |

सांप के काटने के तुरंत बाद ही अगला सीन में दिखाया जाता है कि एक आदमी का हाथ फुला हुआ रहता है | Camera man सब कुछ एक तरफ कब क्या हो रहा है सबका recording किए जा रहा है | यहां से इस viral reels में एक twist आता है जो सबको चौंका देता है |
अगले सीन में एक जलता हुआ चिता को दिखाया जाता है फिर अगले ही सीन में भोज खाते हुए दिखाया जाता है जहां सबलोग साथ मिलकर खाना खा रहे होते हैं | इस पूरी की पूरी reels को कुछ इस तरह दिखाया गया जिससे सभी लोग हैरान हो गए और सोचने लगे कि क्या सही में कुछ बुरा हो गया है |
इस पूरी reels का viral होने का कारण camera man था जो सांप काटने से लेकर अंतिम संस्कार के अंतिम भोज तक हर सीन को अपने कैमरा से रिकॉर्ड करता रहा, इसी कारण यह reels बहुत मजेदार बन गया |
Viral reels की सच्चाई
यह viral reels सिर्फ entertainment के मकसद से बनाया गया इसमें किसी भी आदमी की जान नहीं गयी | इस तरह के आश्चर्य कर देने वाला ही reels बहुत ज्यादा viral होते हैं और लोग share करते हैं इसलिए इस तरह के reels instagram पर बहुत viral होते हैं |
इस reels में सांप ने आदमी ke दाहिने हाथ में काटा था परंतु reels में जो सूजा हुआ हाथ दिखाया गया वो बाया यानि left था | इस viralreels पर एक users ने कहा कैमरामैन का बहुत बहुत धन्यवाद, आखिरी समय तक साथ नहीं छोड़ा | दूसरे यूजर ने मजा लेते हुए कहा कि लेकिन सांप ने तो दायां में काटा था |
तीसरे यूजर ने कहा camera man no no LIC agent, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी | इस तरह लोगों ने इस trending reels पर खूब मजे लिए |
Conclusion
यह viral reels बहुत ही हास्यास्पद है परंतु इसके सफ़लता का राज dark humor है | comments से साफ पता चलता है यह सब मज़ाक है और यही चीज इसको मजेदार बनाती है | इस reels के camera man को जैसे दिखाया ये सही मायने में तारीफ के काबिल हैं |
अगर आप भी इस तरह के कुछ अजीब कारनामे करते रहते हैं और आपका भी कोई दोस्त आपका video बनाता है तो आप भी सतर्क हो जायें | ये बस आपका video नहीं बन रहा बल्की आपकी मौत की स्क्रिप्ट लिखी जा रहीं है | हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षित रहें |
हमारे बारे में
इस तरह के insta viral reel बहुत ही मज़ेदार होते हैं | आजकल reel trend की दुनिया में अब हर कोई खोया रहता है | बच्चे से लेकर बूढे तक reelstrends को follow करते हैं और अपना reels बनाते हैं | आप इस वेबसाइट पर trending reels on instagram जैसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
Note- यह news post instagram के reels पर आधारित है | इसमें मौजूद किसी भी घटना के लिए यह website उत्तरदायी नहीं है |

