Instagram Reels online
Source- Gemini

Facebook Reels Viral – Know 6 dark Secret

Facebook Reels Viral

Facebook जिसकी शुरुआत दूर रहे लोगों को आपस में जोड़ने से हुआ था। आज यह इससे कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। अब Facebook से लोगों ने पैसा कमाना भी शुरू कर दिया है| Facebook का reels section जो किसी को भी रातों रात स्टार बना देता है। लोगों के income को बढ़ा देता है। तब भला ये क्यों नहीं लोकप्रिय होगा?

Facebook Reels Viral
Source- Gemini

हमारे समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं जिनके Facebook reels viral होते ही वे star बन गए | बहुत से लोग पहचानने लगे| ऐसे में अगर आप भी अपने reels को viral करना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत सी बातों का ध्यान देना पड़ेगा। इससे आपकी reels रातों रात viral तो नहीं होगी। लेकिन आपके Facebook reels viral पर अच्छा खासा views आना शुरू हो जाएगा जिससे आपकी Income भी बढ़ जाएगी।

1. Reels को आकर्षक और दमदार बनाए

अपनी reels को वायरल बनाने के लिए उसे आकर्षक और दमदार बनाए। अपने reels को प्रोफेशनल बनाने पर ज्यादा ध्यान दें।

High-quality Video

आप अपनी reels की quality को हमेशा high रखें। अच्छे camera का प्रयोग करें | Audio को साफ रखें। reels के video में किसी भी तरह का blur ना छोड़ें |

Storytelling

Reels के शुरुआत के ही 3 से 5 सेकेंड बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आपका Facebook viral reels का एक उद्देश्य होना चाहिए जिससे audience को अच्छा लगे | Reels के शुरुआत में ही कुछ ऐसा दिखाएं जिससे लोग आपकी reels को पूरा देखने के लिए उत्साहित हो |

Interest

आप अपने audience के interest को पहचानें। लोग क्या देखना चाहते हैं? उन्हें क्या पसंद है? तब आप उस चीज पर reels बनाये |

Facebook Reels Viral
Source- Gemini

2. Trends को पहचानें

आपको हमेशा Trends को follow करना है। कब किस समय क्या चीज viral हो रही है उसको try करना है |

Trending audio

Reels को चेक करते रहें, कब कौन सा audio trends में है | आप उस audio या music का प्रयोग करें। इससे आपकी reels की reach बढ़ती है।

Viral Challenge

Facebook reels viral में कभी – कभी किसी celebrity के द्वारा चैलेंज दिया जाता है। आप उस चैलेंज का हिस्सा बने। उस चैलेंज में आप अपनी अपनी यूनिक चीज को add करें।

3. सही Format का प्रयोग

Facebook Reels viral के वीडियो बनाते समय हमें वीडियो के कुछ Format का ध्यान रखनी चाहिए जो निम्न हैं-

Aspect Ratio

Reels के video को हमेशा 9:16 के aspect ratio यानि कि vertical position में ही रखना चाहिए। यह मोबाइल friendly होता है।

Watermark

Facebook Reels viral के video के editing में हमेशा Watermark से बचें। यह आपकी reels को unprofessional touch देता है। इससे आपकी reels की reach कम होती है।

4. Caption और hashtag का प्रयोग

किसी भी reels को viral करने के लिए आपको हमेशा सही caption और hashtag का प्रयोग करना चाहिए।

Caption

आप हमेशा आकर्षक और content से relatable Caption का प्रयोग करें। इससे आपका audience Caption को पढ़कर reels की स्टोरी को सही से समझ सकता है।

Hashtag

Hashtag से आपकी reels से सही audience तक पहुंचती है। इसके लिए आपको हमेशा सही Hashtag का प्रयोग करना चाहिए।

Facebook Reels Viral
Source- Gemini

5. Post करने का समय

Facebook Reels viral को पोस्ट करने का समय बहुत अहम होता है। सही समय पर पोस्ट करने से viral होने के chance बढ़ जाते हैं।

सही समय

सही समय का पता लगाने के लिए आप अपने account के insights में जाकर पता लगा सकते हैं। इसमें आपके followers के active रहने का सही समय पता चल पाएगा।

निरंतरता

ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ एक reels डालते ही viral हो जाएंगे। आपको धैर्य रखना पड़ता है, रोज reels डालना होता है। इसे कभी न कभी कोई reels आपकी viral होती हैं |

6. नये feature का प्रयोग

Facebook viral reels में समय समय पर हमेशा update आते रहते हैं। Facebook के द्वारा और नए features को add किया जाता है। आपको हमेशा नई नई features का प्रयोग करना चाहिए। इससे भी आपके reels की reach बढ़ती है।

Conclusion

Facebook Reels viral करना आप जितना आसान समझते हैं वास्तविक में ये उतना आसान है नहीं | आपको सभी चीजों का proper use करना पड़ता है। सभी चीजों का प्रयोग करने के बाद भी आप धीरे धीरे आगे बढ़ेंगे। अगर आप 5-6 reels डालकर सोचते हैं कि आपका Facebook reels viral हो जाएगा ठहर जाइये ये आपके लिए नहीं है। इसमें आपको धैर्य, संयम और निरंतरता रखनी होती है।


WhatsApp Icon
Join Our Community

Leave a Reply